छठ पूजा पर ठप पड़ी IRCTC की वेबसाइट, टिकट की हो रही मारामारी, परेशान हुए यात्री

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन को सुबह कुछ समय के लिए डाउन टाइम का सामना करना पड़ा जिससे टिकट बुक करने की कोशिश कर…

Pi7compressedScreenshot 20251025 134806 Dailyhunt

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन को सुबह कुछ समय के लिए डाउन टाइम का सामना करना पड़ा जिससे टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं हजारों यूजर्स काफी परेशान हो गए।


आपको बता दे की दिवाली की कुछ दिन पहले भी इसी तरह की समस्या देखने को मिली थी। आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लगातार मैसेज दिखा रहा है कि This Site is currently unreachable please try after some time इसका मतलब यह हुआ है कि यह साइट अभी आपकी पहुंच से बाहर है और कृपया कुछ समय बाद प्रयास करें।


आईआरसीटीसी वेबसाइट की डाउन हो जाने की वजह से तत्काल टिकट बुकिंग करने में भी काफी समस्या आ रही है। रिसर्च साइंटिस्ट नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि अश्विनी वैष्णव जी मैंने IRCTC की वेबसाइट पर तत्काल टिकट करने के लिए लॉगिन किया

लेकिन ठीक 10:01 बजे सर्वर अनरीचेबल दिखा रहा था और 10:09 बजे भी वही संदेश आ रहा था, क्या हो रहा है सर? इतने सारे उपायों के बावजूद एक आम यात्री टिकट बुक क्यों नहीं कर पा रहा है?