ईरानी गैंग ने पुलिस बनकर लूटा था 50 लाख का सोना, तीन लोग हुए गिरफ्तार

उत्तराखंड में ठिकाना बनाकर कई राज्यों में लूटपाट करने वाले ईरानी गैंग ने ही मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में 12 अगस्त को पुलिस बनकर ₹50…

n677625042175574924727509d7fdf3c26eadd08a98ea8da5712ec096af34bb20d612e1b752044a48057d3a

उत्तराखंड में ठिकाना बनाकर कई राज्यों में लूटपाट करने वाले ईरानी गैंग ने ही मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में 12 अगस्त को पुलिस बनकर ₹50 लाख का सोना लूटा था। इस गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। इस गिरोह के सरगना समेत चार आरोपी अभी भी फरार है। आरोपियों से काफी लूट का सोना और नगदी बरामद भी हो गई है।


एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सोहराब गेट डिपो के बाहर से 12 अगस्त की शाम सर्राफा कारीगर दिलावर पर हमला कर ईरानी गैंग ने 50 लाख रुपये का सोना लूट लिया था।


इस क्रीम के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था बदमाशों को सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल सर्विलांस के द्वारा उत्तराखंड में ट्रेस किया गया। ईरानी गैंग का कनेक्शन सामने आया और इसके बाद पता चला कि गिरोह के कुछ सदस्य सोना बेचने के लिए मेरठ आए हैं।

इसी के बाद आरोपियों को जागृति विहार एक्सटेंशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गोलाबारी में दो बदमाश विश्वजीत निवासी देहरादून और मोहम्मद फिरोज खान निवासी महाराष्ट्र को पैर में गोली लगी जबकि तीसरे साथी दुर्गेश सर्राफ निवासी देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया।


बताया कि ईरानी गिरोह का सरगना हबीब निवासी पुणे महाराष्ट्र है। हबीब समेत चार आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों के पास से 304 ग्राम शुद्ध सोना, 50 हजार नकदी, दो तमंचे, कारतूस और दो चोरी की बाइक बरामद की गई हैं। फरार आरोपियों की तलाश में टीम को लगाया गया है