आईपीएल 2025 का समापन समारोह होगा वीरता को सलाम, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नायकों के सम्मान में गूंजेगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम

आईपीएल 2025 का समापन समारोह इस बार कुछ अलग अंदाज में होने जा रहा है। तीन जून को जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में…

n6659757331748338052044933a54301bc7c34e88c840b210a56ea3822155e16d3dc4b028d571afd04af718

आईपीएल 2025 का समापन समारोह इस बार कुछ अलग अंदाज में होने जा रहा है। तीन जून को जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा तो उससे पहले होने वाली क्लोजिंग सेरेमनी पूरी तरह से भारतीय सेना को समर्पित होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने खुद इसका एलान किया है। इस समारोह में उन जवानों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया था।

दरअसल इस साल अप्रैल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें छब्बीस निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में छिपे आतंकियों के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की थी। सेना की इस बड़ी कामयाबी को ही ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। बीसीसीआई ने कहा है कि यह क्लोजिंग सेरेमनी उन्हीं वीर सैनिकों के सम्मान में होगी जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सुरक्षा के लिए अपना फर्ज निभाया।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि हमारे जवानों की बहादुरी को सलाम करने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में सबसे पसंद किया जाने वाला खेल जरूर है लेकिन देश की सुरक्षा सबसे ऊपर है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो साहस दिखाया गया वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है और इसी वजह से हमने तय किया है कि आईपीएल के फाइनल से पहले होने वाला समापन समारोह सेना को समर्पित किया जाएगा।

गौर करने वाली बात ये है कि पहलगाम हमले के बाद आईपीएल को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया था। टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने पर खिलाड़ियों ने हर मैच से पहले राष्ट्रगान गाया और स्टेडियमों में सेना के प्रति आभार जताने वाले संदेश दिखाए गए। अब जब टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है तो समापन समारोह भी उन्हीं वीरों के नाम किया जाएगा जिन्होंने इस देश की मिट्टी के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया।