देश में पहली बार रेल से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि की जानकारी खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को साझा की। उन्होंने बताया कि भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
अगली पीढ़ी की यह मिसाइल दो हजार किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। इसमें कई आधुनिक तकनीकें जोड़ी गई हैं। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च करने की यह क्षमता देश की रणनीतिक ताकत को और मजबूती देगी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि खासतौर पर तैयार किए गए रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से यह पहला प्रक्षेपण हुआ है। यह प्रणाली देशभर के रेल नेटवर्क पर बिना किसी अतिरिक्त तैयारी के चल सकती है। इससे सेना को तेज गतिशीलता और बेहद कम समय में मिसाइल लॉन्च करने की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने इस सफलता के लिए डीआरडीओ सामरिक बल कमान और सशस्त्र बलों को बधाई दी। उनके मुताबिक इस उपलब्धि के साथ भारत उन गिने चुने देशों की कतार में शामिल हो गया है जिनके पास रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम विकसित करने की क्षमता है।
अग्नि प्राइम दरअसल अग्नि सीरीज की मिसाइलों का नया और उन्नत संस्करण है। यह दो चरणों वाली कैनिस्टर मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता एक हजार से दो हजार किलोमीटर तक है। यह मिसाइल अपने पुराने मॉडलों की तुलना में काफी हल्की है और ज्यादा घातक भी साबित हो सकती है।
