विश्व कप जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिली भारतीय महिला टीम, ऐतिहासिक जीत पर पीएम ने दी बधाई

दिल्ली। महिला वनडे वर्ल्डकप में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंची।…

IMG 20251105 181418

दिल्ली। महिला वनडे वर्ल्डकप में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंची। प्रधानमंत्री ने टीम की इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनसे बातचीत की। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था।

दिल्ली पहुंचने पर महिला टीम का शानदार स्वागत हुआ। होटल में खिलाड़ियों का ढोल नगाड़ों और फूलों से स्वागत किया गया। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत पूरी टीम और कोच अमोल मजूमदार ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया। यह पल हर खिलाड़ी के लिए बेहद भावुक और गर्व से भरा रहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीम की जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह जीत सिर्फ भारतीय क्रिकेट की नहीं बल्कि देश की बेटियों के सपनों की जीत है। उन्होंने टीम की मेहनत और जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि इस जीत ने भारत को गर्व महसूस कराया है।

भारत ने महिला वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी जीती है। इससे पहले टीम 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी। इस बार महिला खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से नया इतिहास रच दिया और देश का नाम रोशन किया।