दुबई एयर शो में शुक्रवार को भारतीय एचएएल का तेजस लड़ाकू विमान प्रदर्शन उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे यह हादसा हुआ।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल सके या नहीं। हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएँ का गुबार उठता रहा और भीड़ में मौजूद लोग, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, सब यह दृश्य देख रहे थे।
मौके पर मौजूद वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस विमान टेक ऑफ के बाद अचानक नियंत्रण खो बैठा और पायलट उसे ऊपर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन विमान जमीन से टकरा गया और जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति की आवाज में भी डर साफ सुनाई दे रहा है।
इस समय दुबई एयर शो चल रहा है, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज फाइटर प्लेन भाग ले रहे हैं। तेजस विमान भी इसी प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए आया था। हालांकि, दुर्घटना के पीछे की असल वजह और पायलट की सुरक्षा को लेकर वायुसेना की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
https://x.com/zone5aviation/status/1991814522445918433?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1991814522445918433%7Ctwgr%5E182b844ce1c0be5fcd1588db4d91eddb764f428c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
