भारतीय वायु सेना में निकली नौकरियां

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी करते हुए…

Good news for youth, Indian Air Force recruitment is out, 12th pass can apply

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी करते हुए सूचित किया गया है कि एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के माध्यम से विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती होनी है।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से भारतीय वायु सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, अन्य प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

बताते चलें कि इस भर्ती के माध्यम से flying, Ground
Duty Technical and non technical तथा NCC
Special Entry के तहत 200 से अधिक पदों पर महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाना है। इस भर्ती हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार का पदानुसार संबंधित विषयों, क्षेत्र में इंटरमीडिएट , इंजीनियरिंग डिग्री, स्नातक डिग्री, स्नातकोत्तर डिग्री तथा एनसीसी सर्टिफिकेट आदि उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

वहीं उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं चाहिए। ग्राउंड ड्यूटी, टेक्निकल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष तय की गयी है। इसके साथ ही एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

पात्रता एवं मापदंड की अधिक विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे परीक्षा में प्रवेश के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं।

परीक्षा के सभी चरणों, अर्थात् लिखित परीक्षा और एसएसबी परीक्षा में उनका प्रवेश पूर्णतः अनंतिम होगा, बशर्ते वे निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हों। यदि लिखित परीक्षा या एएफएसबी परीक्षण से पहले या बाद में किसी भी समय सत्यापन के दौरान यह पाया जाता है कि वे पात्रता की किसी भी शर्त को पूरा नहीं करते हैं, तो भारतीय वायुसेना द्वारा उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

बताया गया है कि सभी आवेदक जिनके आवेदन निर्धारित तिथि तक जमा हो जाएँगे, उन्हें शनिवार, 31 जनवरी 2026 को किसी एक परीक्षा केंद्र पर AFCAT के लिए बुलाया जाएगा। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी, आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट www.afcat.cdac.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देख लें।