अयोध्या ध्वजारोहण पर पाकिस्तान की टिप्पणी से भारत नाराज़ , कट्टरता अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाला देश नसीहत देने की स्थिति में नहीं

अयोध्या के राम मंदिर में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर पाकिस्तान की ओर से की गई टिप्पणी पर भारत ने सख्त रुख दिखाया है ,…

n6907109361764225969078f8820ecff4175e4cd9161be784d83bcffc4d13bbca5fe5e0742fe62ce5f92170

अयोध्या के राम मंदिर में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर पाकिस्तान की ओर से की गई टिप्पणी पर भारत ने सख्त रुख दिखाया है , भारत ने साफ कहा कि पाकिस्तान जैसा देश दूसरों को सीख देने का हक नहीं रखता , विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि जो खुद अपने अल्पसंख्यकों के साथ दमन और कट्टरता का व्यवहार करता है , वह किसी भी तरह का नैतिक उपदेश देने की स्थिति में नहीं है ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि पाकिस्तान की बातों को उसी अंदाज़ में खारिज किया जाता है जिसकी वे हकदार हैं , उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पाखंडी बयानबाज़ी करने के बजाए अपने यहां मानवाधिकारों की हालत देखने की जरूरत है , प्रवक्ता के मुताबिक पाकिस्तान का इतिहास लगातार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार , दमन और धार्मिक कट्टरता से भरा हुआ है , ऐसे में उसका बयान केवल राजनीतिक नौटंकी से ज्यादा कुछ नहीं है ।

यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब पाकिस्तान ने अयोध्या में हुए ध्वजारोहण पर आपत्ति जताते हुए इसे धार्मिक अल्पसंख्यकों पर दबाव और मुस्लिम विरासत को मिटाने की कोशिश बताया था , जबकि भारत में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया , इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत , राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे , प्रधानमंत्री ने इस क्षण को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सदियों पुराने घाव भर रहे हैं और राम मंदिर का सपना अब साकार हो चुका है ।