भारत फाइनल में लेकिन गौतम गंभीर की रणनीति पर बवाल, संजू सैमसन को मौका न मिलने से उठे तीखे सवाल

भारत एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच चुका है लेकिन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठने लगे हैं। वजह है सुपर…

n68252317217587800512988329505328dcaec5f530c9cb62596f558c8ccd18cd588ad4f863ddd1c2569bd7

भारत एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच चुका है लेकिन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठने लगे हैं। वजह है सुपर फोर के दूसरे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बल्लेबाजी का मौका न मिलना। पांच विकेट गिर जाने के बाद भी सैमसन डगआउट में ही बैठे रहे जबकि उनसे पहले शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर क्रीज पर उतर गए।

इस फैसले का असर टीम इंडिया के स्कोर पर भी दिखा। भारत की पारी 168 रनों पर सिमट गई। अक्षर पटेल 15 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बना पाए और शिवम दुबे तीन गेंदों पर महज दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि टीम शीट में सैमसन का नाम पांचवें नंबर पर दर्ज था लेकिन मैच के दौरान वह सातवें नंबर तक भी नहीं दिखे।

चौंकाने वाली बात यह रही कि मैच से ठीक एक दिन पहले टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशे ने कहा था कि मैनेजमेंट संजू सैमसन को पांचवें नंबर पर बैक कर रहा है। लेकिन मैदान पर इसका उलटा देखने को मिला। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से सैमसन ओपनिंग कर रहे थे। शुभमन गिल की वापसी के बाद उनसे ओपनिंग छिन गई और अब मध्यक्रम में भी उन्हें जगह नहीं मिल पा रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बदला हुआ दिखा। तीसरे नंबर पर शिवम दुबे आए। चौथे पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरे। पांचवें पर हार्दिक पांड्या दिखे। छठे पर तिलक वर्मा और सातवें पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए। इस बदलाव को देखकर पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने नाराजगी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि संजू सैमसन को आठवें नंबर तक धकेलना किसी भी तर्क से सही नहीं ठहराया जा सकता। यह बिल्कुल गलत फैसला है।

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रयान टेन डोएशे ने साफ कहा था कि टीम नंबर पांच पर बल्लेबाज तलाश रही है और संजू सैमसन उस भूमिका के लिए सबसे सही खिलाड़ी हैं। उनका कहना था कि पाकिस्तान के खिलाफ पिच धीमी रही लेकिन सैमसन के पास अब भी दो अच्छे मौके हैं और वे जल्द ही समझ जाएंगे कि इस रोल को कैसे निभाना है। हालांकि मैदान पर जो हुआ उसने सवाल खड़े कर दिए कि आखिर मैनेजमेंट के इरादे क्या हैं।