मई के महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच जो सैन्य झड़प हुई थी उसी दौरान पाकिस्तान के सरगोधा जिले में पड़ने वाले किराना हिल्स पर मिसाइल हमला हुआ था। ये वही इलाका है जिसके बारे में कहा जाता है कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार यहीं छिपा कर रखे हैं। अब जून में गूगल अर्थ की सैटेलाइट तस्वीरों से इस हमले की पुष्टि हो गई है।
ये तस्वीरें सैटेलाइट इमेजरी के जानकार डेमियन साइमन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भारत की तरफ से किए गए मिसाइल हमले का असर साफ नजर आता है। सरगोधा एयरबेस की मरम्मत की जा चुकी पट्टी भी दिखाई दे रही है। यानी वहां भी कुछ नुकसान जरूर पहुंचा है।
सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि भारतीय वायुसेना ने जब ऑपरेशन के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी तब किराना हिल्स पर किसी तरह के हमले की बात से इनकार कर दिया था। लेकिन साइमन ने दो तस्वीरें शेयर की हैं और साफ तौर पर लिखा है कि पहली तस्वीर मई 2025 में किराना हिल्स पर हुए हमले के बाद की है।
इन नई तस्वीरों में सरगोधा एयरबेस की मरम्मत की गई रनवे की झलक मिलती है जिससे साफ होता है कि वहां कुछ तबाही जरूर हुई है। एक्स पर एक यूजर ने सवाल किया कि क्या मिसाइल का असर गहराई में दिखता है। इस पर साइमन ने जवाब दिया कि नहीं। तस्वीरों में कोई भी ऐसा निशान नहीं दिखता जो यह बताए कि हमला जमीन के अंदर तक पहुंचा हो।
उन्होंने ये भी कहा कि यह इलाका महज एक पहाड़ी है जिसके आसपास कोई खास चीज नजर नहीं आती। हो सकता है यह भारत की ओर से एक चेतावनी भरा हमला रहा हो। सुरंगें और बाकी अहम ढांचे दूर हैं और उन्हें कोई नुकसान होता नहीं दिख रहा। साइमन ने यह भी जोड़ा कि सरगोधा एयरबेस पाकिस्तान के लिए एक रणनीतिक तौर पर बहुत अहम जगह है।
अब बात करें किराना हिल्स की तो यह जगह पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का केंद्र मानी जाती है। यहां भूमिगत सुरंगें और रडार सिस्टम होने की बात कही जाती रही है। आठवें दशक में यहां परमाणु परीक्षण भी किए गए थे। सरगोधा एयरबेस की नजदीकी इस जगह को और खास बना देती है।
भारत ने जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले में टूरिस्टों की हत्या देखी तो इसके जवाब में सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने नौ और दस मई की रात को हमला किया। फिर जवाब में भारत ने पंद्रह ब्रह्मोस मिसाइलों के साथ कई सटीक हथियार दागे। इन हमलों में पाकिस्तान के तेरह में से ग्यारह एयरबेस को नुकसान पहुंचा। अब किराना हिल्स को लेकर आया यह खुलासा साफ करता है कि भारत इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान के बेहद अहम ठिकानों को भी निशाना बनाने में पूरी तरह से सक्षम रहा।