नई दिल्ली से जम्मू जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आइएक्स 2564 जम्मू पहुंचने के बाद वहां लैंड नहीं कर पाई। विमान आसमान में चक्कर काटता रहा और उसके बाद वापस दिल्ली आ गया।
जम्मू एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर लैंडिंग से जुड़ी प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं थी ऐसे में पायलट ने विमान को दिल्ली ले जाने का फैसला क्यों किया यह समझ में नहीं आ रहा है। उधर एयर इंडिया एक्सप्रेस के जीपीएस सिगनल से जुड़े कारण को इसके लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।
उड़ान संख्या आइएक्स 2564 सोमवार को नई दिल्ली से निर्धारित समय से 24 मिनट की देरी से 11.04 बजे उड़ान भरी। उड़ान के समय सबकुछ ठीक था। विमान ने तय समय पर जम्मू के वायु क्षेत्र में प्रवेश भी किया, लेकिन एकाएक विमान के पायलट को जीपीएस सिग्नल से जुड़ी कुछ समस्या महसूस हुई।
इसके बाद पायलट ने वहां लैंडिंग के बजाय दिल्ली लौटने का फैसला किया।
पायलट में बाद में इस निर्णय से दिल्ली एटीसी को अवगत कराया, इसके बाद उड़ान वापस जम्मू से नई दिल्ली की दूरी तय कर आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की लर्निंग पूरी तरह सुरक्षित रही एयर इंडिया एक्सप्रेस का कहना है की नई दिल्ली में लैंडिंग के बाद इसमें सवार यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान का प्रबंध किया गया और इंडिया एक्सप्रेस ने यह भी कहा कि कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में जीपीएस सिगनल से जुड़ी समस्या आती है।