कोलंबो में 5 अक्टूबर को होने वाले महिला महामुकाबले में भारत-पाकिस्तान खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाएंगे

कोलंबो में होने वाले महिला विश्व कप मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हाथ मिलाने की परंपरा पूरी तरह बंद रहेगी। भारत…

n6834541771759396013317aed9fb595610d082490fc41ca665af60f99a953d12cdcccc0ced9a13ffafc9c4

कोलंबो में होने वाले महिला विश्व कप मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हाथ मिलाने की परंपरा पूरी तरह बंद रहेगी। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम पांच अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना करेगी। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टॉस के समय कोई हाथ मिलाने की रस्म नहीं होगी। न ही मैच के दौरान या अंत में फोटोशूट का कोई आयोजन होगा। बोर्ड ने कहा है कि पूरी प्रक्रिया के दौरान तटस्थ माहौल बनाए रखा जाएगा। किसी तरह का सामाजिक मिलन नहीं होगा।

टॉस कौन कराएगा यह भी सभी की निगाहों में रहेगा। उम्मीद की जा रही है कि इसे किसी तटस्थ देश के पूर्व खिलाड़ी या विशेषज्ञ द्वारा कराएंगे। पिछले महिला विश्व कप के मुकाबले का माहौल इस बार बिलकुल अलग रहेगा। जब भारतीय खिलाड़ी और पाकिस्तानी खिलाड़ी मिलकर फोटो खिंचवाते थे, इस बार हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना के बीच भी सामान्य बातचीत की संभावना कम है।

भारतीय टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। डीएलएस नियम के तहत श्रीलंका को 59 रन से हराया। भारत ने 47 ओवर में 270 रन का लक्ष्य रखा और श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ढेर हो गई। अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम पहली बार विश्व कप जीतने के सपने को साकार करने की चुनौती सामना करेगी।