IND vs SA, बल्लेबाज की हाइट पर बुमराह की जुबान फिसली, कमेंट को लेकर मचा शोर, टेंबा बावुमा पर किए इशारे ने बढ़ाई गर्मी, वीडियो हुआ वायरल

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल में एक ऐसी घटना हो गई, जिसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल…

n68902072417631152301465929936e3f3518e9cb3068a3079a2541b0f5ea705fbb842134e7c52311354060

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल में एक ऐसी घटना हो गई, जिसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी। पहले सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह से एक ऐसा कमेंट निकल गया, जिसकी चर्चा पूरे दिन होती रही। तेरहवें ओवर की आखिरी गेंद बुमराह ने टेंबा बावुमा को डाली और गेंद जाकर सीधे उनके पैड से टकराई। बुमराह ने जोर से आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने तुरंत अपना फैसला दे दिया और बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।

अंपायर के फैसले के बाद बुमराह अपने साथियों से DRS लेने को लेकर बात कर रहे थे। इसी दौरान उनकी बातचीत का एक हिस्सा स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया। बुमराह ने बल्लेबाज की हाइट का जिक्र करते हुए कहा कि बल्लेबाज काफी छोटा है, और यही लाइन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। लोग लगातार इस क्लिप पर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखे।

भारतीय टीम ने इसी आधार पर रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद स्टंप के ऊपर से निकल जाएगी। इसके बाद भी बावुमा क्रीज पर टिक नहीं पाए और कुलदीप यादव की गेंद पर ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठे। कुलदीप ने उन्हें सिर्फ तीन रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लंच तक मेजबान टीम तीन विकेट खोकर 105 रन ही जोड़ सकी। भारत की ओर से बुमराह ने शुरुआती सेशन में दो विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने एक सफलता हासिल की। खबर लिखे जाने तक बुमराह रेयान रिकेल्टन और एडन मार्करम को आउट कर चुके थे।

https://x.com/be_mewadi/status/1989198450874105947?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1989198450874105947%7Ctwgr%5Ed9a1e536cc71994e4c16bd328e97a24865880eb5%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F