स्याल्दे/अल्मोड़ा:: आगामी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के समय को देखते हुए पहल संस्था की ओर से दूसरा मॉक टेस्ट करवाया गया।
पहल संस्था द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, सैनिक स्कूल एवं अन्य प्रतियोगिता की तैयारी का इस वर्ष का दूसरा मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र स्याल्दे ब्लाक के अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
जहॉ अनेक अध्यापक अध्यापिकाओं ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र से अनेकानेक बच्चों सहित अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा में 43 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के प्रथम बेला में माक टेस्ट द्वारा ओएमआर सीट भरने के लिए चर्चा परिचर्चा एवं अध्यापकों द्वारा बहुत सी गहन जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कविन्द्र उप्रेती , संजय भण्डारी, कु भावना पहल संस्था में अध्यापिका, डा नवीन जोशी, मौहम्मद आसिफ, नारायण सिंह मेहरा, सुमन ढौडियाल, धीरेन्द्र सिंह चौहान, बुद्धिबल्लभ, मंजू त्रिपाठी, गीता पाडे, रीना धर्मा तथा गिरीश गिरि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम पेपर सम्पन्न होने के पश्चात बच्चों को बिस्कुट वितरित किए गए। इसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कविन्द्र उप्रेती जी ने 500 रुपये धनराशि पहल संस्था को प्रदान की साथ ही जीवन जोशी, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ स्याल्दे, ने 1000 की धनराशि प्रदान की। इस अवसर पर पहल संस्था के अध्यक्ष आदरणीय हीराबल्लभ जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया सभी को आगामी परीक्षा की शुभकामनायें प्रदान की।
