उत्तराखंड में आधार कार्ड दिखाकर मिल रहे हैं मुफ्त में पांच पौधे, जानिए वजह

उद्यान विभाग ने बागवानी के साथ ही घरों में किचन गार्डन तैयार करने वाले लोगों के लिए निशुल्क पौधे वितरण योजना शुरू की है। इसके…

Screenshot 20250715 122752 Google

उद्यान विभाग ने बागवानी के साथ ही घरों में किचन गार्डन तैयार करने वाले लोगों के लिए निशुल्क पौधे वितरण योजना शुरू की है। इसके तहत किसानों को आधार कार्ड दिखाना होगा और इसके बाद उन्हें पांच पौधे फ्री में दिए जाएंगे।

इसके लिए किसानों से आवेदन भी मांगे गए हैं।
16 जुलाई को हरेला पर्व पर पौधों का यह वितरण शुरू किया जाएगा। वरिष्ठ उद्यान अधिकारी आरपी जसोला ने बताया कि विभाग किसानों को हर साल निशुल्क पौधे वितरित करता है। इसमें किसानों को आम, लीची, अमरूद, जामुन, नींबू और कटहल के पौधे शामिल हैं।

किसानों को आधार कार्ड पर पांच पौधे निशुल्क दिए जा रहे हैं।
यदि किसान अधिक क्षेत्र में बाग लगाना चाहता है तो उसके लिए भी विभाग द्वारा मानक निर्धारित किए गए हैं। इसके आधार पर बागवान को सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए किसानों को अपनी जमीन की नकल, आधार और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी भी देनी होगी।


किसान जमीन के आधार पर 80% तक सब्सिडी पर पौधे ले पाएंगे। बताया जा रहा है की निशुल्क पौधों का वितरण हरेला पर्व से शुरू किया जाएगा। पौधों की कमी पड़ने पर कांवड़ यात्रा के बाद पौधे फिर से बांटे जाएंगे।