मोहल्ले में खेले जाने वाला पारंपरिक खेल गोली (कंचा/अंटी) मुझे अब बच्चों को पिटाई का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि अब इस खेल को महाकुंभ 2025 में पहली बार कंचे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी के तहत होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोक खेलों को पुनर्जीवित करना है और ग्रामीण प्रतिभाओं को बड़े मंच से जोड़ना है। खेल विभाग ने कंचा प्रतियोगिता कराने की लिए ऑर्डर देने शुरू कर दिया। वही खेल प्रशिक्षकों ने ऑनलाइन नियमों का प्रशिक्षण लेना भी शुरू कर दिया है ।
प्रतियोगिता में खिलाड़ी ‘टीपा’, ‘लाइन हिट’, ‘डायरेक्ट शॉट’ व ‘मार्बल कंट्रोल’ जैसे कौशलों के आधार पर अंकों के लिए मुकाबला होगा।
दिव्यांगजन श्रेणी
टी-11 पूर्ण दृष्टिबाधित
टी-13 आंशिक दृष्टिबाधित
मूक-बधिर खिलाड़ी
ऑर्थो : लोअर/अपर लिम्ब, व्हीलचेयर, स्पाइनल
एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तैराकी (एस-1 से एस-10) खेलों में सीधे राज्य स्तर पर होंगी
किस स्तर पर कौन-कौन सी प्रतियोगिताएं होंगी
न्याय पंचायत क्षेत्र: स्थानीय जनप्रतिनिधि-कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, मुर्गा झपट
विधानसभा क्षेत्र: विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी- कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो,मुर्गा झपट
वॉलीबॉल और पिट्टू खेल सीधे विधानसभा स्तर पर होंगे।
संसदीय क्षेत्र- सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी- कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो,मुर्गा झपट
मलखम्ब, रस्साकसी, गोली (कंचा/अंटी), फुटबाल, बैडमिंटन खेल संसदीय स्तर पर होंगे
राज्य स्तर- मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी- कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो,मुर्गा झपट, वालीबॉल, पिट्टू, मलखम्ब, रस्साकसी, गोली, फुटबाल, बैडमिंटन (एकल-युगल)
जूडो, बॉक्सिंग, टेबिल टेनिस, ताइक्वांडो, कराटे, बास्केटबाल, हॉकी, हैंडबाल, योगासन, तैराकी, तीरंदाजी, फैंसिंग, कुश्ती, पन्चाक सिलाट, पावर लिफ्टिंग खेल सीधे राज्य स्तर पर होंगे।
जिला युवा कल्याण अधिकारी का कहना है कि खेल महाकुंभ 2025 में सिर्फ अंडर-14, अंडर-19 और दिव्यांगजन (ओपन) श्रेणियों में प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होंगी। ये न्याय पंचायत, विधानसभा क्षेत्र, संसदीय क्षेत्र और राज्य स्तर पर आयोजित होंगी।
कौन ले सकता है भाग
सरकारी/निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं
आईटीआई, पॉलिटेक्निक, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थी
नवोदय, केवी, सरस्वती विद्या मंदिर सहित मान्यता प्राप्त संस्थान के छात्र
खेल अकादमी, छात्रावासों और खेल संघों से जुड़े खिलाड़ी
आवेदन का तरीका
सभी प्रतिभागियों को https://khel-mahakumbh2025.zhelouk.in/registration वेबसाइट पर फोटोयुक्त आयु प्रमाण पत्र के साथ सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। विजेताओं को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। धन राशि जिला युवा कल्याण अधिकारी के माध्यम से विद्यालय तक भेजी जाएगी और आयोजन रिपोर्ट तीन दिन के अंदर जिला कार्यालय को भेजनी होगी।
राज्य स्तरीय जू-जित्सू प्रतियोगिता में सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण, 11 रजत, 5 कांस्य पदक जीते। विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।
समारोह में सुरेश चन्द्र मिश्रा, महेश जोशी, अकादमिक कोऑर्डिनेटर बीबी जोशी, केसी पंत, एसएस कपकोटी, कोऑर्डिनेटर प्रदीप मित्रा, हेमा तिवारी, ऋचा कर्नाटक, आईडी जोशी, बीसी सती, पुष्कर सिंह राजपूत, सुनीता तिवारी, हिमांशु तिवारी, रविन्द्र, दीपक जोशी आदि मौजूद रहे।
