कांवड़ के उत्साह में 12 बच्चों ने छोड़ा अपना घर, पहुंच गए हरिद्वार

कावड़ मेले के दौरान दूसरे राज्य के 12 बच्चे भी अपने घर पर बिना बताए हरिद्वार पहुंच गए। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर काम…

n673087475175289361009008f150359554c55962ee77b248b17bf2ca795acb5d2f5ece2ea1922bb3c42640

कावड़ मेले के दौरान दूसरे राज्य के 12 बच्चे भी अपने घर पर बिना बताए हरिद्वार पहुंच गए। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर काम कर रही चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने इन सभी बच्चों को पकड़ लिया और शेल्टर होम भेज दिया।


बताया जा रहा है कि तीन बच्चों को परिजनों से मिलाया जा चुका है जबकि 9 बच्चे अभी भी शेल्टर होम में रखे गए हैं। यह सभी बच्चे अलग-अलग जगह से आए हैं जिसमें उत्तराखंड के रुद्रपुर, हरियाणा के जगाधरी, मध्यप्रदेश के उज्जैन, दिल्ली के राजौरी गार्डन, उत्तर प्रदेश के हरदोई, झांसी, अलीगढ़, महाराष्ट्र के मुंबई और बिहार के सिकरौल के रहने वाले हैं।

चाइल्ड हेल्प लाइन की ओर से शेल्टर होम में रह रहे सभी नौ बच्चों के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।