रामनगर के ढिकुली इलाके में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब मुरादाबाद से आया एक पर्यटक नाबालिग लड़कियों को परेशान करने लगा। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी ने जबरन अपना मोबाइल नंबर देने की कोशिश की और विरोध होने पर रिवाल्वर निकालकर आसपास मौजूद लोगों पर तान दिया। डर और गुस्से के बीच ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी।
ग्राम प्रधान जगदीश छिम्वाल ने बताया कि आरोपी पास के एक रिसॉर्ट में ठहरा हुआ था। घटना से पहले वह दुकान पर सामान लेने गया और बिना भुगतान किए बाहर आ गया। इसी दौरान उसने वहां खड़ी नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। परिवार वालों ने विरोध किया तो उसने रिवाल्वर निकाल ली और गोली चलाने की धमकी देने लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी भागकर रिसॉर्ट की तरफ जाने लगा। लेकिन वहां भी उसने रिवाल्वर निकालने की कोशिश की। तभी ग्रामीणों ने मिलकर पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी।
इस बीच पुलिस को भी सूचना दी गई जिस पर कालसी थाने से टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि उसके पास मिली रिवाल्वर की जांच की जा रही है। साथ ही नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ और लोगों को धमकाने के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ चल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से इलाके में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए ताकि समाज में डर और अराजकता का माहौल न फैले। उनका मानना है कि इस तरह की हरकतें सामाजिक शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
