ऑपरेशन सिंदूर में 100 किमी भीतर घुसकर सेना ने मारा वार, अमित शाह बोले– आजादी के बाद पहली बार हुआ ऐसा

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आतंकवाद को लेकर भारत का रुख पूरी तरह बदल गया है। शनिवार को एक जनसभा में गृह मंत्री अमित…

IMG 20250517 WA0081

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आतंकवाद को लेकर भारत का रुख पूरी तरह बदल गया है। शनिवार को एक जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात को फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब हमारी सेना ने पाकिस्तान की सरहद पार कर उसके आतंकी अड्डों को पूरी तरह तबाह कर दिया है।

अमित शाह ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंक का ऐसा जवाब दिया है जिससे पूरी दुनिया चौंक गई है। उन्होंने बताया कि इस बार सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के भीतर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के ठिकानों को खत्म कर दिया है। शाह का कहना है कि ये वो ठिकाने थे जहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी और जहां वे हमलों के बाद छिपते थे।

शाह ने आगे बताया कि भारतीय सेना ने कुल नौ ऐसे अड्डों को निशाना बनाया है जो पाकिस्तान के अंदर करीब सौ किलोमीटर की दूरी पर थे। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने इतनी अंदर घुसकर आतंकियों के शिविरों को मटियामेट कर दिया है और ये दिखा दिया है कि अब भारत सिर्फ जवाब नहीं देता बल्कि पहले से तैयारी करता है और दुश्मन को उसके घर में घुसकर सबक सिखाता है।

पाकिस्तान की तरफ से बार-बार आने वाली परमाणु बम की धमकियों पर भी शाह ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग सोचते थे कि भारत डर जाएगा, उन्हें अब समझ आ गया है कि नया भारत न तो डरता है और न ही झुकता है। उन्होंने कहा कि अब भारत की सेना, नौसेना और वायुसेना मिलकर ऐसा जवाब देती हैं कि दुश्मन सोच में पड़ जाता है।

अमित शाह ने सेना की बहादुरी को सलाम किया और कहा कि ये सब प्रधानमंत्री मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति और सेना की ताकत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अब भारत का नाम दुनिया में सम्मान के साथ लिया जा रहा है और हर कोई हमारे धैर्य और फैसलों की तारीफ कर रहा है।