लक्सर में विवाहिता को दहेज के लिए पीटकर निकाला, दिया तीन तलाक पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के लक्सर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला को उसके…

Drunk husband kills wife, police is searching for the accused

उत्तराखंड के लक्सर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने पहले बेरहमी से पीटा, फिर कमरे में बंद कर बंधक बना लिया और आखिरकार पति ने सबके सामने तीन तलाक कहकर रिश्ता तोड़ दिया। पीड़िता के चाचा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर निवासी अब्दुल सत्तार ने बताया कि उन्होंने अपनी भतीजी यासमीन की शादी 22 अप्रैल 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार लक्सर के वार्ड-08 निवासी गुलरेज से की थी। शादी में घरेलू सामान, सोने-चांदी के जेवरात, सात लाख रुपये नकद और कार सहित कुल 28 लाख रुपये से अधिक खर्च किया गया था।

शादी के बाद से ही यासमीन के ससुराल वाले उस पर 15 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग का दबाव बनाने लगे। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो ससुर अहसान, सास साइस्ता, देवर दानिश, ननद सानिया और शमा समेत अन्य परिजनों ने यासमीन को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। फरवरी 2025 में जब यासमीन ने एक बेटी को जन्म दिया, तो ससुराल वालों का व्यवहार और अधिक अमानवीय हो गया।

मार्च में आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटकर घर से निकाल दिया। हालांकि रिश्तेदारों के हस्तक्षेप पर उसे वापस ससुराल भेजा गया, लेकिन परिस्थितियां और अधिक बिगड़ गईं। 15 जुलाई को दोपहर तीन बजे, यासमीन को उसके पति गुलरेज और अन्य परिजनों ने कमरे में बंद कर बंधक बना लिया और वहीं गुलरेज ने तीन बार ‘तलाक’ बोलकर विवाह तोड़ने की घोषणा कर दी।

यासमीन का कहना है कि जब उसने पति से विवाह का विधिवत पंजीकरण कराने की बात की, तो वह आगबबूला हो गया और उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद परिजनों ने मिलकर उसे कमरे में बंद कर दिया और वहीं तीन तलाक दे दिया गया।

पीड़िता के चाचा अब्दुल सत्तार ने कोतवाली लक्सर पहुंचकर इस मामले में तहरीर दी। कोतवाली एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि मामला गंभीर है, इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए यासमीन के पति गुलरेज को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।