कानपुर से चली रोडवेज बस सिरसागंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर रात करीब 2:00 बजे गुराऊ टोल टैक्स के पास एक खडे़ हुए ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
बस यात्री उमाकांत दुबे का कहना है कि इटावा में खाना खाने के बाद बस चालक लापरवाही और तेज गति से बस को चल रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और गंभीर लोगों को पीजीआई सैफई और कुछ घायलों को सीएससी सिरसागंज शिकोहाबाद भेजा।
हादसे में रोडवेज बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायलों में विजयपाल, उदयपाल, महेश, शिव मोहन निवासीगण फतेहपुर कानपुर, उमाकान्त दुबे निवासी केशव नगर कानपुर , रश्मी सक्सैना कानपुर, सुखलाल , दीनानाथ, आशीष निवासीगण हमीरपुर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंभीर घायलों में शशिकांत तिवारी औरेया, राजेश कन्नोजिया, आदित्य, नीतू पत्नी राजेश कन्नोजिया निवासीगण सदर बाजार आगरा को फिरोजाबाद और सैफई भेजा गया।