हरिद्वार में पति ने शराब और जमीन के विवाद में पत्नी की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

हरिद्वार: उत्तराखंड में आपराधिक घटनाओं की बढ़ती संख्या एक बार फिर सामने आई है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 5 में पति-पत्नी के बीच विवाद…

1200 675 25116653 thumbnail 16x9 murder d

हरिद्वार: उत्तराखंड में आपराधिक घटनाओं की बढ़ती संख्या एक बार फिर सामने आई है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 5 में पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी मंजू के सिर पर डंडे से वार कर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे जल्द ही दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार, मृतका मंजू के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी की शादी करीब 22 साल पहले घनश्याम से हुई थी। घनश्याम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद का रहने वाला था, लेकिन कामकाज के कारण लंबे समय से हरिद्वार में रह रहा था। उनके साथ मंजू और उनका एक बेटा भी रहता था।

मंजू के पिता का आरोप है कि घनश्याम अक्सर शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था। कई बार वह इतनी धुत हो जाता था कि उसे खुद नहीं पता होता था कि वह क्या कर रहा है। इसी वजह से मंजू लगातार तनाव में रहती थी।

शिकायत में यह भी बताया गया कि मंजू के नाम कुछ जमीन थी, जिस पर घनश्याम का कब्जा करना चाहता था। मंजू ने इसे होने से मना कर दिया था। उसे डर था कि शराब के नशे में घनश्याम जमीन बेच भी सकता है। इस कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।

पुलिस ने बताया कि 29 सितंबर को इसी विवाद के चलते घनश्याम ने डंडे से वार कर मंजू की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी पहले संविदा कर्मी था और लंबे समय से शराब की लत से जूझ रहा था। वह आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि हत्या की मुख्य वजह जमीन का विवाद था या कोई अन्य कारण।