ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 27 साल की निक्की की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है। 21 अगस्त की रात हुई इस घटना ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया है। आरोप है कि निक्की को उसके पति विपिन भाटी ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बेरहमी से पीटा और फिर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जब निक्की को दिल्ली के अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसका मासूम बेटा इस पूरे खौफनाक मंजर का गवाह बना। बच्चे ने रोते हुए बताया कि उसके पिता ने पहले मां को मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी। जब उससे पूछा गया कि क्या पापा ने उसे भी मारा है तो उसने सिर हिलाकर हां में जवाब दिया। बच्चे ने साफ कहा कि उसके पापा ने ही मां को जलाया।
निक्की की शादी नौ साल पहले सिरसा निवासी विपिन भाटी से हुई थी। उसी परिवार में उसकी बड़ी बहन कंचन की भी शादी हुई है। कंचन का कहना है कि दहेज के लिए उनके परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि निक्की को 36 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर उनकी आंखों के सामने जला दिया गया। कंचन ने यह भी बताया कि उनके साथ भी मारपीट की गई और उन्हें घरवालों ने धमकाया कि अगर वह मर जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि दोबारा शादी कर ली जाएगी।
घटना के बाद निक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उसका पति और सास उसे बाल पकड़कर घसीटते और मारते हुए नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में निक्की गंभीर रूप से जली हुई हालत में फर्श पर बैठी दिखाई देती है। पड़ोसियों ने किसी तरह उसे फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी ससुराल वालों की तलाश जारी है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने दहेज की काली सच्चाई को एक बार फिर उजागर कर दिया है और इलाके में गुस्से का माहौल बना हुआ है।
