फर्रुखाबाद में टेकऑफ से पहले प्राइवेट जेट अनियंत्रित होकर झाड़ियों में गिरा, पायलट समेत चार लोग सुरक्षित

फर्रुखाबाद में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर एक प्राइवेट जेट टेकऑफ से ठीक पहले झाड़ियों में जा गिरा।…

1200 675 25173572 thumbnail 16x9 news 12

फर्रुखाबाद में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर एक प्राइवेट जेट टेकऑफ से ठीक पहले झाड़ियों में जा गिरा। हादसे में पायलट और सह पायलट समेत पांचों लोग बाल-बाल बच गए। हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम और पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया। कि प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप पर निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी गई थी। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

बीयर फैक्ट्री के उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडेय ने बताया। कि यह जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का जेट था जिसका नंबर VT-DEZ है। बुधवार दोपहर तीन बजे यह जेट भोपाल से मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर उतरा था। इसमें पायलट और सह पायलट के अलावा बीयर फैक्ट्री के एमडी अजय अरोड़ा। एसबीआई के हेड सुमित शर्मा और बीपीओ राकेश टीकू सवार थे। यह सभी लोग भोपाल से फर्रुखाबाद आए थे ताकि खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन बीयर फैक्ट्री का निरीक्षण कर सकें।

गुरुवार की सुबह सभी को उसी विमान से भोपाल लौटना था। करीब साढ़े दस बजे सभी लोग विमान में सवार हुए। जेट ने रनवे पर लगभग चार सौ मीटर तक रफ्तार पकड़ी। लेकिन उड़ान भरते ही उसका संतुलन बिगड़ गया। विमान अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर निकल गया और झाड़ियों में जा धंसा।

प्रोजेक्ट हेड मनीष पांडेय ने पायलटों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा। कि सभी ने सीट बेल्ट लगा रखी थी। लेकिन झटका इतना जोरदार था कि सीट बेल्ट तक टूट गई। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम। सीओ अजय वर्मा। एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय। अपर उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल संजय कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया। कि विमान उड़ान भरने से पहले ही अनियंत्रित हो गया था। अब तकनीकी टीम यह जांच करेगी कि खराबी कहां हुई। उन्होंने कहा कि किसी तरह की बड़ी क्षति नहीं हुई है। लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही सटीक कारण सामने आ सकेगा।

सीओ अजय वर्मा ने बताया। कि विमान में पांच लोग सवार थे और वह भोपाल जा रहा था। फिलहाल टेक्निकल टीम पूरी घटना की जांच में जुटी है। ताकि पता चल सके कि हादसे की असली वजह क्या थी।