द्वाराहाट (अल्मोड़ा), तहसील के सुदूरवर्ती क्षेत्र ब्लाक भिक्यासैंण के ग्राम पंचायत भांसी निवासी एक युवक ने खुद के अपहरण की सूचना देकर सनसनी मचा दी ।
प्राप्त सूचनानुसार ग्राम पंचायत भांसी के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शम्भू राम के पुत्र नीरज कुमार 26 वर्ष का विगत सांय 7 बजे के बीच गायब होने की जानकारी सामने आई ।
नीरज नौबाडा में किसी की पिकप चलाता है।पिकप को नौबाडा में खड़ी कर गया।स्वयं पिकप स्वामी द्वारा अपनी कार से उसे सांय 6.30 बजे के बीच रोड से घर को जाने वाले रास्ते पर छोड़ा गया। जो रोड से लगभग 150 मीटर दूर है।
जानकारी अनुसार 7 बजे के बीच घरवालों द्वारा चिल्लाने की आवाज व बाघ द्वारा ले जाने की बात पर घर वालों ने जंगली जानवर के हमले की आंशका व्यक्त कर वन विभाग व प्रशासन को सूचना दी। जिसके बाद वन कर्मियों, प्रशासन सहित ग्रामीणों ने रातभर व सुबह उसकी ढूंढ खोज की।
जंगली जानवरों के हमले की आंशका से भी खोजबीन की गई। लेकिन कोई पता नहीं चला।इस बीच आज बुधवार को दिन में 12.01बजे के बीच नीरज का रोते हुए बहिन व एक अन्य से फोन आया कि उसे बंधक बनाया है। घटना की सूचना पर प्रातः ही उप जिलाधिकारी व पुलिस टीम भी भांसी पहुंची ।
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि,वे स्वयं भी वहां गए। उन्होंने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर टीमों द्वारा जांच की जा रही है।व फोन ट्रैस किया जा रहा है।
