बिहार में 3 मासूम बेटियों के सामने पति और ससुराल ने पत्नी को बेरहमी से मार डाला, पापा ने साड़ी से गला घोंटा, मम्मी तड़पती रही

बिहार के गया जिले में एक ऐसा हृदय विदारक मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। यहाँ एक 35 वर्षीय…

IMG 20250926 115220

बिहार के गया जिले में एक ऐसा हृदय विदारक मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। यहाँ एक 35 वर्षीय महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि वह बेटा नहीं पैदा कर सकी। यह दर्दनाक घटना तीन मासूम बेटियों की आँखों के सामने हुई थी। मृतका की बड़ी बेटी निहारिका ने बताया कि रात को पापा नीतीश ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मां पर हमला किया। जब मां ने खुद को बचाने की कोशिश की तो दादा-दादी ने उनके हाथ-पैर पकड़ लिए और पापा ने साड़ी से गला घोंट दिया। मम्मी तड़पती रही और फिर दम तोड़ दिया। सभी आरोपी घटना के बाद घर से फरार हो गए। सुनसान घर में सिर्फ बच्चियों के रोने की आवाजें सुनाई दे रही थी। तीनों बेटियां जो दस साल, छह साल और डेढ़ साल की हैं, रो-रोकर मां को पुकार रही थीं।

रात करीब साढ़े बारह बजे निहारिका ने ननिहाल फोन कर बताया कि पापा और दादा-दादी ने मां को मार डाला है। सूचना मिलते ही मृतका का भाई राहुल रात साढ़े तीन बजे बहन के ससुराल पहुंचा तो आंगन में बहन की लाश पड़ी थी और उसके पास बैठी तीनों बच्चियां रो रही थीं। आरोपी नीतीश एक्सिस बैंक में फाइनेंस का काम करता है और इस मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी सुदेह कुमार ने बताया कि आरोपी की मां को पड़ोस के एक घर से हिरासत में लिया गया है जबकि पति नीतीश और ससुर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि 2014 में नीतीश की शादी रोशनी से हुई थी। पहले कुछ महीने सब ठीक रहा लेकिन इसके बाद पति और ससुराल वाले लगातार उसे प्रताड़ित करने लगे।