आंध्र प्रदेश में एनसीसी ट्रेनिंग के नाम पर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की आधी रात में डंडों से की पिटाई, वीडियो आया सामने

आंध्र प्रदेश: पालनाडु जिले के नरसा रावपेट स्थित एसएसएन कॉलेज में एक गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा है…

In Andhra Pradesh, in the name of NCC training, senior students beat junior students with sticks in the middle of the night, video surfaced

आंध्र प्रदेश: पालनाडु जिले के नरसा रावपेट स्थित एसएसएन कॉलेज में एक गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि सीनियर छात्र एनसीसी ट्रेनिंग के नाम पर जूनियर छात्रों को आधी रात में बुलाकर लाठियों से पिटाई करते हैं।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग भी की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ छात्रों को लाठियो से पीटा जा रहा है। अब इस वीडियो को लेकर यह दावा भी किया जा रहा है कि यह घटना एसएसएन कॉलेज की है और सीनियर छात्र जूनियर छात्रों पर एनसीसी ट्रेनिंग के नाम पर अत्याचार करते हैं।

इस मामले की जांच अभी जारी है। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में अभी कोई बयान नहीं दिया है और न ही पुलिस ने अभी तक इस बारे में कोई कार्यवाही की है।

https://twitter.com/YSRCParty/status/1816320784584823247?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1816320784584823247%7Ctwgr%5Edcf5ad995b44ec35c408d6b6c7b7d1bfd1d05771%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F