अल्मोड़ा में चोरों ने पूर्व प्रोफेसर का घर खंगाला, भवन स्वामी की अनुपस्थिति में घटना को दिया अंजाम, लोगों में दहशत

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा। नगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बेखौफ चोर एक के बाद एक नयी घटना को अंजाम देते जा रहे है। लेकिन पुलिस हाथ में हाथ धरे बैठी है। लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।
ताजा मामला नगर के रानीधारा का है। जहां चोरों ने एक पूर्व प्रोफेसर का बंद घर खंगाल डाला। मकान स्वामी के जिले से बाहर होने से चोरी की घटना में नुकसान का सही आंकलन नहीं हो पाया है। चोरी के दौरान चोरों ने घर का पूरा सामान बिखेर रखा है। जानकारी मुताबिक पूर्व प्रोफेसर देवंत लाल वर्मा व उनका परिवार लंबे समय से जिले से बाहर है। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर करीब एक सप्ताह पहले उनके घर का ताला तोड़ चोरी को अंजाम दिया। पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देख पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि एनटीडी चौकी की टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मकान स्वामी के बाहर होने से ​लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मामले में जांच शुरू की जायेगी। इधर लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है प्रत्येक वर्ष चोरी की घटनाओं में इजाफा होते जा रहा है यह स्थिति तब है जब पुलिस महकमा रात्रि गस्त, नगर में बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन अभियान, होटलों में रूकने वाले बाहरी लोगों की चेकिंग और कई तरह के अभियानों की बात करता है। बढ़ती चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर तमाम प्रकार के सवाल खड़े होने लगे है। पुलिस की नाकामयाबी से बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। पिछली कई चोरियों का खुलासा करने में पुलिस असफल रही है। जिससे नगर के लोगों में भी काफी आक्रोश है।

new-modern