अल्मोड़ा और बागेश्वर में लगातार बारिश से सड़कें बंद , यातायात ठप होने से लोगों को भारी परेशानी

अल्मोड़ा से लगातार हो रही बारिश ने इलाके की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीती रात से बारिश का सिलसिला जारी है और इससे सड़कें बंद…

IMG 20250814 120415

अल्मोड़ा से लगातार हो रही बारिश ने इलाके की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीती रात से बारिश का सिलसिला जारी है और इससे सड़कें बंद हो गई हैं। एनएच क्वारब पुल के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से मुख्य मार्ग ठप हो गया है। जिले की कई सड़कों की हालत भी खराब हो गई है। दो राष्ट्रीय राजमार्ग और कई अन्य सड़क मार्ग भी बंद हो गए हैं। जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

अल्मोड़ा में बारिश ने पहाड़ों से बोल्डर और मलबा गिरने की स्थिति पैदा कर दी है। कई जगह पेड़ भी गिर गए हैं और सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 109 क्वारब हनुमानगढ़ी के पास बंद हो गया है। वहीं मासी जालली मार्ग पूरी तरह टूट गया है। यहां से आने जाने वाले लोग अब वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करेंगे।

राजमार्ग 52 जैनल मानिला डोटियाल मार्ग। वालमारा स्याल्दे केदार मार्ग, भिकियासैंण बासोट घट्टी मार्ग, देघाट चिन्टोली मार्ग, मंगलता त्रिनेली मार्ग और सिमलधार सेलापानी मार्ग भी पहाड़ों से मलबा आने के कारण बंद हो गए हैं। जिले के आपदा नियंत्रण कक्ष ने संबंधित विभागों को सूचना दी और मौके पर जेसीबी भेजकर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया है। जिला आपदा अधिकारी ने कहा कि जल्द ही सड़कें यातायात के लिए खुल जाएंगी।

चंपावत में भी भारी बारिश ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला के पास यात्रा बाधित कर दी है। स्वाला डेंजर जोन में लगातार बारिश से सड़क पर खतरा बना हुआ है। बीते वर्ष यहां भू स्खलन से मार्ग पूरी तरह टूट गया था और लंबे समय तक राष्ट्रीय मार्ग बंद रहा था।