‘रंग ढंग सुधारो अपने’, कैबिनेट मंत्री ने डीएम को फटकारा ,जिलाधिकारी हाथ जोड़कर शांत हुए

देहरादून में भारी बारिश के बाद उत्तराखंड का हर जिला आपदा से जूझ रहा है। सीएम मंत्री और अधिकारी लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर…

1200 675 25031590 thumbnail 16x9 hjhgf

देहरादून में भारी बारिश के बाद उत्तराखंड का हर जिला आपदा से जूझ रहा है। सीएम मंत्री और अधिकारी लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें धामी सरकार के एक मंत्री को जिलाधिकारी को हड़काते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने सरकार और मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

मामला देहरादून जिले का है। कल देहरादून में बाढ़ आई थी। जिले के कई इलाके प्रभावित हुए। सभी अधिकारी और मंत्री अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे थे और पीड़ितों से मिल रहे थे। इसी दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और जिलाधिकारी सविन बंसल का आमना-सामना हुआ। यह सब कुछ मोबाइल में भी कैद हो गया।

वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री गणेश जोशी ने जिलाधिकारी सविन बंसल से कहा कि रंग-ढंग ठीक कर दे अपना। जिलाधिकारी ने पूछा क्या हुआ तो मंत्री ने बताया कि रात को मुख्य सचिव ने फोन उठा लिया। गढ़वाल कमिश्नर ने फोन उठा लिया। एसडीएम ने फोन उठा लिया लेकिन जब उन्होंने सुबह मुख्यमंत्री के यहां कॉल किया तो वहीं फोन उठाया। इसके बाद जिलाधिकारी ने नमस्ते किया और वहां से चले गए।

वीडियो सामने आने के बाद मंत्री गणेश जोशी से मीडिया ने बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कुछ बोले बिना आगे बढ़ गए। गणेश जोशी धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और चार बार मसूरी से विधायक भी रह चुके हैं।

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि राजधानी देहरादून का जिलाधिकारी आपदा के समय जनता को देखे या नेताओं के फोन उठाएं। सबके सामने किसी मंत्री का ऐसा व्यवहार शोभा नहीं देता। उन्होंने आरोप लगाया कि नेता लगातार अधिकारियों को धमका रहे हैं कभी फोन पर कभी सड़क पर ताकि अपनी राजनीति चमका सकें।