जरूरी खबर: दो दिन की बैंक हड़ताल का ऐलान, ग्राहकों को होगी दिक्कत

देशभर के बैंककर्मी अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर अगले सोमवार और मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 24 और…

red closed stamp

देशभर के बैंककर्मी अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर अगले सोमवार और मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 24 और 25 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है, जिसमें उत्तराखंड के बैंककर्मी भी शामिल होंगे।

उत्तरांचल बैंक इम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने मंगलवार को न्यू कैंट रोड स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि देशभर के नौ बैंक संगठनों ने इस हड़ताल का समर्थन किया है। बैंककर्मी लंबे समय से पांच दिवसीय बैंकिंग, रिक्त पदों पर भर्ती और अन्य लंबित मुद्दों के समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है।

यूनियन के संयोजक इंद्र सिंह रावत और गोपाल तोमर ने बताया कि देशभर के सार्वजनिक बैंकों में करीब 1.40 लाख पद खाली हैं, जिनमें उत्तराखंड में लगभग सात फीसदी पद रिक्त पड़े हैं। उन्होंने तर्क दिया कि आरबीआई, बीमा कंपनियों और अन्य वित्तीय संस्थानों में पहले से ही पांच दिवसीय कार्य प्रणाली लागू है, इसलिए बैंकों में भी इसे लागू किया जाना चाहिए।

बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण 24 और 25 मार्च को बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।