अगर आपके स्टील के बर्तनों पर भी आ गए हैं सफेद दाग या लग गई है जंग, तो इस ट्रिक से तुरंत हो जाएंगे साफ

आमतौर पर रसोई में स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। खाने पीने से लेकर स्टोर करने के लिए लोग स्टील के…

If your steel utensils have got white stains or rust, then with this trick they will be cleaned immediately

आमतौर पर रसोई में स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। खाने पीने से लेकर स्टोर करने के लिए लोग स्टील के बर्तनों का ही प्रयोग करते हैं। इन स्टील के बर्तनों में कई बार सफेद दाग भी जम जाते हैं। इन सफेद दागों को छुड़ाना आसान नहीं होता और यह कड़क होकर पत्थर जैसे हो जाते हैं। बर्तनों पर इन दागों को छुड़ाने के लिए अब बेहद आसान उपाय आ गया है।

स्टेनलेस स्टील पर लगे पानी के धब्बों को छुड़ाने के लिए दमदार टिप्स

स्टील के बर्तनो, बाल्टी पर अगर पानी का सफेद धब्बा जम गया है तो उसे छुड़ाने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं। इन तरीकों से यह स्टील के बर्तन बिल्कुल नए जैसे चमकने लगेंगे।

एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर

एक चम्मच नमक

दो चम्मच बेकिंग सोडा

दो चम्मच विनेगर

दो चम्मच पानी

ऊपर दी हुई सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलकर एक घोल बना ले फिर जिस भी बर्तन पर सफेद धब्बे लगे हैं उन पर यह घोल अच्छी तरह से लगा ले और फिर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर इसे स्क्रब से या लोहे वाले स्क्रब से रगड़कर फिर से 5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर साबुन की मदद से रगड़ के पानी से धो दे। इस तरह आपका यह स्टील का बर्तन एकदम साफ हो जाएगा और चमकने लगेगा।

नल, सिंक और स्टील के किसी भी चीज को कर सकते हैं साफ

इस घोल को आप स्प्रे बोतल में भरकर अपने घर के स्टील के नल, सिंक और दूसरी स्टेनलेस स्टील की चीजों को भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप स्प्रे मारकर उसे थोड़ा सा रगड़ दे और फिर पानी से साफ कर दें वह फिर से बिल्कुल नए हो जाएंगे।