Smartphone Storage Full: आज के समय में कई लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आईफोन हो या फिर कोई और अन्य स्मार्टफोन सभी में स्टोरेज की दिक्कत आती है। ऐसे में हर कोई स्टोरेज फुल होने की दिक्कत से परेशान है।
आज के टाइम में फोन में सोशल मीडिया एप्स से लेकर कई सारे काम के ऐप्स होते हैं जिन्हें हटा भी नहीं सकते। वही फोटोस वीडियो से भी फोन भरा रहता है इसके अलावा फालतू के मैसेज के कारण भी स्टोरेज भर जाता है।
किसी भी ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करने जाओ तो उससे पहले ईमेल या मैसेज में ओटीपी आता है। ऐसे में हर दिन न जाने कितने OTP वेरिफिकेशन वाले मैसेज आते हैं, जो हमारे फोन के स्टोरेज को भर रहे हैं क्योंकि, इन्हें एक-एक कर डिलीट करना किसी के बस की बात नहीं।
हालांकि, आज हम आपको इस मुसीबत से निजात दिलाने के लिए एक उपाय बताने वाले हैं। जिससे आपके फोन का स्टोरेज तुरंत खाली हो जाएगा।इसके लिए बस आपको अपने फोन में बस एक सेटिंग को ऑन करना होगा. आइए जानते हैं कैसे।
ये सेटिंग खाली कर देगा स्टोरेज
आईफोन में इस सेटिंग को ऑन करते ही आने वाले वेरिफिकेशन मैसेज या ईमेल उसे होने के बाद अपने आप खुद से डिलीट हो जाता है।आपको एक-एक करके मैसेज या ईमेल डिलीट नहीं करना होगा। सब खुद से डिलीट हो जाएगा, जिससे ना तो आपके फोन का स्टोरेज फुल होगा और ना ही आपको कोई दिक्कत आएगी।
ऐसे करें ऑन
इस सेटिंग को ऑन करने के लिए सबसे पहले अपने iPhone के Settings में जाएं।
उसके बाद General के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपको Autofill and Passwords पर क्लिक करना होगा।
यहां आपको Delete after use का ऑप्शन मिलेगा, इसे ऑन कर दें।
इसे ऑन करते ही MSG और ईमेल में आयें वेरिफिकेशन कोड इस्तेमाल होने के अब्द खुद से डिलीट हो जाएंगे।
