अगर आपका नाम भी इन आठ शर्तों के तहत जुड़ा हुआ है किसान सम्मन निधि से, तो आज ही करें सरेंडर

अगर आप ऐसे किसानो में है जो इनकम टैक्स भरते हैं या आपके परिवार में किसी के पास सरकारी पेंशन है इसके बावजूद आप पीएम…

n67055540217513411894812ba59868bb2f1dbb8def885318a2c233a6040acbfffab71a1c590055939684eb

अगर आप ऐसे किसानो में है जो इनकम टैक्स भरते हैं या आपके परिवार में किसी के पास सरकारी पेंशन है इसके बावजूद आप पीएम के साथ सम्मान निधि का पैसा ले रहे हैं तो किसान सम्मन निधि की 20वीं किस्त आने से पहले उसे आप सरेंडर कर दें।


केंद्र सरकार ऐसे किसानों से वसूली कर सकती है, जो पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करने के बावजूद पीएम किसान योजना का पैसा ले रहे हैं।


प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की तीसरी किस्त आने का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है। जून में देशभर के किसानों को उम्मीद थी कि ₹2000 की विशेषताएं थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब उम्मीद की जा रही है कि जुलाई की शुरुआती दिनों में पीएम किसान सम्मन निधि योजना का पैसा खाते में आएगा हालांकि अभी तक कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा गया है।


लेकिन इस बीच हम आपको पात्रता की वो शर्तें बता रहे हैं, जिनके पूरे न होने पर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी नहीं बन सकते हैं।


अगर इस लिस्ट में हैं आप तो छोड़ दें पीएम किसान योजना


क्रम अपात्रता की शर्तें
1 अगर आप संस्थागत भूमिधारक हैं और योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
2 किसी संवैधानिक पद वर्तमान में या पहले कभी रहे हों
3 वर्तमान या पूर्व केंद्रीय/राज्य मंत्री, लोकसभा/राज्यसभा/विधानसभा/विधान परिषद के वर्तमान या पूर्व सदस्य
4 नगर निगम के वर्तमान या पूर्व मेयर, जिला पंचायत के पूर्व या मौजूदा चेयरमैन
5 किसी भी तरह की सरकारी नौकरी में कार्यरत या रिटायर्ड कर्मचारी। केंद्र या राज्य सरकार PSEs और स्वायत संस्थान में कार्यरत या पूर्व कर्मचारी। अगर आप लोकल बॉडीज में मल्टी टास्किंग स्टाफ या ग्रुप 4 या डी के कर्मचारी हैं तो पीएम किसान योजना का लाभ ले सकते हैं
6 किसी भी विभाग से 10,000 रुपये महीने से ज्यादा की पेंशन लेने वाले (मल्टी टास्किंग स्टाफ या ग्रुप 4 या डी के कर्मचारी को छोड़कर)
7 जिस भी किसान ने पिछले वित्त वर्ष में इनकम टैक्स भरा हो
8 डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, CA या Architect जैसे प्रोफेशन से जुड़े किसान


अगर आप भी इस लिस्ट में आते हैं तो पीएम किसान सम्मन निधि योजना को खुद ही सरेंडर कर दें की पूरी संभावना है कि आप अपात्र किसानों से सरकार सम्मान निधि के पैसों की वसूली कर सकती है। आप योजना को ऑनलाइन ही सरेंडर कर सकते हैं।


सबसे पहले पीएम किसान के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं
यहां Voluntary Surrender of PM Kisan Benefits पर क्लिक करें
अब अपना Registration Number भरें
रजिस्ट्रेशन नंबर अगर पता नहीं है तो Know Your Registration Number पर क्लिक करें
अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर भरें, कैप्चा कोड डालें और Get Mobile OTP पर क्लिक करें
ओटीपी भरते ही आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएगा
Consent की शर्तों को अच्छे से पढ़ें और उस पर टिक कर दें
Captcha Code भरें और Get OTP पर क्लिक करें
रजिस्टर्ड मोबइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें और सबमिट कर दें