अधिकतर महिलाओं को लंबे बालों का शौक होता है लेकिन कई तरह के उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी उनके बाल लंबे नही हो पाते है। बाल घने लम्बे तब ही होते है जब उन्हें भरपूर पोषण मिलता है। उनकी सही तरीके से देखभाल की जाती है। तो यहां हम आपको बालों को जल्द लंबा करने के लिए क्या करना चाहिए बताते है।
दही और करी पत्ता हेयर मास्क का इस्तेमाल करना, इसके लिए आप सबसे पहले एक मुट्ठी करी पत्ता ले और उसको अच्छे से धो ले अब इसको मिक्सी में अच्छे से पिस ले जिसके बाद इसमें दही मिलाए फेट ले। वही रात में 4 चम्मच मेथी दाना को भिगोकर रख दे जिसके बाद मिक्सी में इसका पेस्ट बना लें और इसको अच्छे से मिक्स कर फेट ले।
आपका हेयर मास्क तैयार हो जाएगा इसको एक घंटे तक बालों में लगाएं और फिर साफ कर धो ले। इसके अलावा इसमें आप आवले भी मिला सकते है । आंवला मिक्सी में पीस ले इस पेस्ट में मिला ले जिसके बाद बालों में लगाएं।
