नौकरियों की तलाश है तो देखें यह खबर

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर शहर से है। दरअसल कार्यालय जिला सेवायोजन अधिकारी, ऊधमसिंह ने विभिन्न पदों पर…

job search

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर शहर से है। दरअसल कार्यालय जिला सेवायोजन अधिकारी, ऊधमसिंह ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है।

बताते चलें कि सेवायोजन अधिकारी ने सूचित किया है कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में रोजगार मेले का आयोजन शनिवार दिनांक 11 नवंबर 2025 को किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन रूद्रपुर शहर में स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर, रूद्रपुर में किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इस मेले में मैन्यूफैक्चरिंग, मार्केटिंग, हॉस्पिटेलिटी, सर्विस फार्मा, हेल्थकेयर आदि क्षेत्रों की प्रतिष्ठित 35 से अधिक नियोजकों द्वारा 15 सौ से अधिक पदों हेतु साक्षात्कार आयोजित कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।

इस रोजगार मेले में आठवीं, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आई टी आई, डिप्लोमा, बी.टैक, फार्मेसी आदि शैक्षिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियाँ, बायोडाटा व 2 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित स्थान में उपस्थित हो सकते हैं।

बताते चलें कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा। उक्त रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण National Career Service Portal www.ncs.gov.in पर अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें एवं रोजगार मेले की अधिक जानकारी हेतु सेवायोजन कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है अथवा जारी फोन नम्बर 0 5 9 4 4 2 5 0 6 9 1 पर सम्पर्क कर सकते है।