आज के समय में धूल, मिट्टी , प्रदूषण , खराब लाइफस्टाइल और मौसम की मार के चलते हमारी स्किन और बालों पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। इसका सबसे अधिक असर सर्दियों में पड़ता है।
सर्दी के मौसम में बालों में डेंड्रफ हो जाता है जिसके चलते बालों का गिरना, हेयर ड्राई, फ्रिजी हेयर जैसी समस्या बढ़ जाती है। यहां हम आपको बताते है कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप आसानी से डेंड्रफ से छुटकारा पा सकते है। इसके लिए आपको एक कप दही में एक कप सिरका यानी व्हाइट विनेगर के अच्छे से मिलाना है।
जिसके बाद एक ब्रश की सहायता से इसको स्कैल्प में लगाए और आधे से एक घंटे के लिए लगा ही छोड़ दे। हफ्ते में एक बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से डेंड्रफ गायब हो जाएगा। बता दें कि व्हाइट विनेगर में क्लीनिंग एजेंट पाए जाते है, जो सिर में होने वाले इंफेक्शन को कम करते है और डेंड्रफ को जड़ से मिटाने में सहायक होते है।
उत्तरा न्यूज इस बात की पुष्टि नही करता की यह नुस्खा एकदम कारागार साबित होगा , आप एक्सपर्ट से इसकी राय जरूर ले।
