अंपायर से भिड़ने पर ऋषभ पंत को आईसीसी की चेतावनी, एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया

टीम इंडिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैदान पर अंपायर से बहस करना भारी पड़ गया है। आईसीसी ने उनके व्यवहार को…

n66975968717507521588584b7a8bf16652cd49a398fb664b6f8efe94751d39cd1e92df9b09f23486f6d655

टीम इंडिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैदान पर अंपायर से बहस करना भारी पड़ गया है। आईसीसी ने उनके व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ मानते हुए एक डिमेरिट पॉइंट उनके नाम दर्ज कर दिया है। हालांकि पंत की मैच फीस नहीं काटी गई और उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

पूरा मामला भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले का है। इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में हैरी ब्रूक ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर जोरदार चौका मारा, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान पंत ने गेंद की हालत पर आपत्ति जताते हुए अंपायर से उसे बदलने की मांग की। लेकिन अंपायर ने गेंद को जांचने के बाद यह कहकर इंकार कर दिया कि गेंद अभी खेलने योग्य है।

अंपायर के इस फैसले से ऋषभ पंत इस कदर नाराज़ हुए कि उन्होंने मैदान पर ही अंपायर से लंबी बहस शुरू कर दी। यहां तक कि उन्होंने गुस्से में गेंद को अंपायर के सामने ज़ोर से ज़मीन पर फेंक दिया और नाराजगी जताते हुए पीछे की ओर मुड़ गए। पंत के इस आक्रामक रवैये को देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया।

आईसीसी ने पंत के इस व्यवहार को ‘लेवल 1’ की श्रेणी में रखते हुए, उन्हें आईसीसी आचार संहिता के आर्टिकल 2.8 का दोषी माना है। इस अनुच्छेद के अंतर्गत अंपायर के निर्णय पर असहमति जताते हुए अनुचित ढंग से प्रतिक्रिया देने को अनुशासनहीनता माना जाता है। पंत को हालांकि फिलहाल सख्त कार्रवाई से राहत मिल गई है, लेकिन अगर उनके खाते में और डिमेरिट पॉइंट जुड़ते हैं, तो यह आगे चलकर निलंबन जैसी बड़ी सजा का कारण बन सकता है।