मर जाऊंगी मिट जाऊंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगी, मुझे पाकिस्तानियों का नाम सुनना भी पसंद नहीं, सीमा हैदर ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से आए लोगों को वापस भेजने का आदेश दिया है। इस बीच,…

n66199412417457580397932012d83b3cb00e009e56709f9549eeb2f71e8b10ffe9b453d1aeaab120b117b4

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से आए लोगों को वापस भेजने का आदेश दिया है। इस बीच, पाकिस्तान की नागरिक सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उन्हें भारत में रहने की अनुमति दे।

सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही है मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। जब उनसे पूछा जाता है कि वह प्रधानमंत्री मोदी से क्या गुजारिश करना चाहेंगी, तो सीमा ने जवाब दिया, मैं यही कहना चाहूंगी मोदी जी और योगी जी से कि मैं उनकी शरण में हूं, मैं उनकी अमानत हूं। बेटी पाकिस्तान की थी, लेकिन बहू भारत की हूं। मुझे यहां रहने दिया जाए।

इसके अलावा, सीमा ने कहा, आप अपने दिमाग से ये बात निकाल दीजिए, मर जाउंगी, मिट जाउंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाउंगी। सीमा ने यह भी बताया कि उसे पाकिस्तानियों का नाम सुनना भी पसंद नहीं है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

सीमा हैदर का यह बयान तब आया है जब सरकार ने पाकिस्तान से आए लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। अब यह देखना होगा कि सीमा की अपील पर सरकार क्या कदम उठाती है।