ग्वालियर शहर में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी पर घर के अंदर घुसकर तलवार से हमला कर दिया। यह खौफनाक वारदात रोशनीघर के पास हेलीपैड कॉलोनी की बताई जा रही है। आरोपी पति अमित जाधव ने अपनी पत्नी सपना पर एक के बाद एक छह से ज्यादा वार किए। हमले में गंभीर रूप से घायल सपना को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उसकी जान बचाने की कोशिश में जुटी है।
घटना उस समय हुई जब सपना घर में अकेली थी। इसी दौरान अमित तलवार लेकर घर में घुसा और उसने बिना कुछ कहे अचानक हमला बोल दिया। तलवार के वार से सपना के पैर में गहरी चोट आई और वह लहूलुहान हालत में नीचे गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी और सपना को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अमित जाधव को हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमित और सपना के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमित को पत्नी पर शक था और इसी शक ने उसे हैवान बना दिया। हालांकि यह मामला सिर्फ शक तक सीमित नहीं रहा।
सपना के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अमित ने कुछ समय पहले चुपचाप दूसरी शादी कर ली थी, जिसका सपना ने विरोध किया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव गहराता गया और घरेलू कलह बढ़ती चली गई। परिजनों का कहना है कि अमित ने मौके का फायदा उठाकर उस वक्त हमला किया, जब सपना घर में अकेली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित की नीयत साफ तौर पर पत्नी की हत्या करने की थी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है और घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जल्द ही चार्जशीट तैयार की जाएगी।
यह मामला न केवल एक पारिवारिक विवाद की भयावह परिणति है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि रिश्तों में दरार और विश्वास की कमी किस तरह हिंसा में तब्दील हो सकती है। फिलहाल सपना की हालत गंभीर बनी हुई है और पूरे इलाके में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।
