अल्मोड़ा। उत्तराखंड के राज्य विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों एवं प्राइवेट संस्थानों में संचालित बी०एड० पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है।
दरअसल उत्तराखण्ड राज्य संयुक्त बी०एड०प्रवेश परीक्षा-2025 के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल के माध्यम से इस प्रवेश परीक्षा के लिए
30 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की ओर से जारी सूचना के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध राजकीय/अशासकीय/निजी महाविद्यालयों/स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-27 में प्रवेश हेतु कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए दिनांक 16 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक समर्थ पोर्टल की वैबसाईट www.ukentrance.samarth.edu.in में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
बी०एड० प्रवेश परीक्षा 2025 से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए समर्थ पोर्टल अथवा कुमाऊँ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाईट www.kunainital.ac.in देखी जा सकती है।
