आधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, पता और जन्मतिथि, जानिए हर डिटेल का अपडेट नियम

आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। इसके बिना न तो कोई सरकारी योजना का लाभ मिल सकता है…

1200 675 24624367 thumbnail 16x9 adhaar

आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। इसके बिना न तो कोई सरकारी योजना का लाभ मिल सकता है और न ही मोबाइल सिम खरीदना आसान है। इस कार्ड में जो जानकारियां दर्ज होती हैं वो बेहद अहम होती हैं। नाम। पता। मोबाइल नंबर और जेंडर जैसी जानकारियां अगर किसी वजह से गलत हो जाएं तो इन्हें सही कराना जरूरी होता है।

हालांकि आधार कार्ड में बदलाव को लेकर कोई तय सीमा नहीं रखी गई है। लेकिन जब कोई पहली बार आधार बनवाता है तो अक्सर जानकारी भरते वक्त छोटी मोटी गलतियां हो जाती हैं। इनको दुरुस्त कराने के लिए फिर कई बार चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आधार में किन जानकारियों को कितनी बार बदला जा सकता है।

नाम की बात करें तो इसे सिर्फ दो बार ही अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए पहचान से जुड़े दस्तावेज जैसे पासपोर्ट। पैन कार्ड। वोटर आईडी या मैरिज सर्टिफिकेट साथ में लगाना जरूरी होता है।

अब अगर बात जन्मतिथि की करें तो उसे सिर्फ एक ही बार सुधारा जा सकता है। यानी अगर आपने अपनी डेट ऑफ बर्थ में कोई गलती कर दी तो उसमें केवल एक बार ही सुधार करने का मौका मिलेगा।

पता यानी एड्रेस को लेकर कोई सीमा नहीं है। इसे जितनी बार चाहें अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट से खुद ही एड्रेस चेंज किया जा सकता है।

जेंडर में बदलाव को लेकर भी नियम साफ है। इसमें भी सिर्फ एक बार ही बदलाव संभव है। यानी अगर किसी ने जेंडर गलत डलवा दिया है तो उसमें सिर्फ एक मौका मिलेगा उसे सही करवाने का।

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के मामले में कोई पाबंदी नहीं है। इन्हें कभी भी बदला जा सकता है। इसके लिए आधार सेवा केंद्र जाना होगा। यहां बिना किसी दस्तावेज के भी मोबाइल और ईमेल अपडेट हो जाता है। बस पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू होना जरूरी है। क्योंकि ओटीपी उसी पर आएगा।

अब रही बात फोटो बदलवाने की तो इसमें कोई सीमा तय नहीं है। लेकिन इसे सिर्फ आधार सेवा केंद्र पर ही बदला जा सकता है। इसके लिए पचास रुपये का चार्ज देना होगा। ऑनलाइन फोटो अपडेट करने का कोई विकल्प मौजूद नहीं है।

अगर आपने पहले ही नाम या जन्मतिथि में बदलाव करवा लिया है और फिर से उसमें सुधार कराना चाहते हैं तो ये तभी होगा जब कोई विशेष वजह हो। ऐसी स्थिति में आपको सीधे आधार के रीजनल ऑफिस जाना होगा।

इसके लिए सबसे पहले आपको या तो यूआईडीएआई की मेल आईडी help@uidai.gov.in पर मेल करना होगा या फिर क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ कारण बताना होगा कि आप क्यों बदलाव कराना चाहते हैं। इसके बाद संबंधित दस्तावेज भी देने होंगे।

फिर आधार कार्यालय उस आवेदन की जांच करेगा। अगर उन्हें लगेगा कि आपकी बात सही है तो मंजूरी दे दी जाएगी। वरना बदलाव की इजाजत नहीं दी जाएगी।

इसलिए जब भी आधार कार्ड बनवाएं तो जानकारी भरते वक्त सावधानी जरूर बरतें। क्योंकि बाद में उसमें बदलाव कराना आसान नहीं होता।