12वीं फेल राज कुशवाहा से कैसे जुड़ी सोनम की मोहब्बत? राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर राज खोल रही है पुलिस

राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मेघालय पुलिस इंदौर पहुंची है और गुरुवार को उसने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के जानने…

n6692028121750406940680e1d78beca22779b6c9daacbc81554bfe9afffb59cad53ed40baac5f1081c0657

राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मेघालय पुलिस इंदौर पहुंची है और गुरुवार को उसने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के जानने वालों से पूछताछ की है। जांच से जुड़े एक अफसर ने बताया कि उस टैक्सी ड्राइवर से भी बात की गई है जो सोनम को इंदौर से यूपी लेकर गया था।

जिस दफ्तर में पूछताछ हो रही थी उसके बाहर सोनम का भाई गोविंद भी नजर आया है। बताया गया कि वह कई जगह पुलिस की कार्रवाई के वक्त भी दिखा है। हालांकि मीडिया से बातचीत में उसने कहा कि उसे बुलाया गया था लेकिन उससे कुछ पूछा नहीं गया। पुलिस ने उनके कारोबार से जुड़े कुछ कर्मचारियों और राज कुशवाहा के जानने वालों से भी सवाल किए हैं। सोनम का परिवार सनमाइका शीट का कारोबार करता है और वो शादी से पहले यही काम संभाल रही थी।

इसी प्रतिष्ठान में राज कुशवाहा भी बतौर अकाउंटेंट काम करता था। बताया जा रहा है कि वहीं से सोनम और उसके बीच नजदीकियां बढ़ीं। पुलिस अब भी सोनम के मोबाइल और गहनों की तलाश कर रही है जो उसने घटना के बाद अपने साथ रख लिए थे। ये चीजें इंदौर के उस फ्लैट में नहीं मिली हैं जहां वो वापस आने के बाद रुकी थी।

पुलिस ने प्रमोद साहा उर्फ पीयूष नाम के टैक्सी ड्राइवर से भी पूछताछ की है जो सोनम को यूपी छोड़कर आया था। सोनम ने गाजीपुर में आठ जून को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को मेघालय में की गई थी। हत्याकांड में सोनम के साथ साथ राज कुशवाहा और उसके तीन दोस्त विशाल चौहान आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है।

राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए थे। वहां से 23 मई को राजा अचानक लापता हो गया और दो जून को उसका शव गहरी खाई में पड़ा मिला था। अब मेघालय पुलिस इस केस की हर परत खोलने की कोशिश में लगी है और इंदौर में लगातार पूछताछ का सिलसिला जारी है।