सड़क पर भयावह टक्कर, बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से मारा, 10 यात्री घायल

काशीपुर के जसपुर में आज सुबह सड़क पर भयानक हादसा हुआ। हरिद्वार से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जा रही एक बस ने गेहूं से…

काशीपुर के जसपुर में आज सुबह सड़क पर भयानक हादसा हुआ। हरिद्वार से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जा रही एक बस ने गेहूं से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दस लोग घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को जसपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि बस संख्या UP 31AT7743 ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मारकर आगे बढ़ी। ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहूं भरा हुआ था और चालक 44 वर्षीय सलीम अहमद अपने साथी अकरम के साथ जा रहा था। बस में करीब साठ यात्री सवार थे। हादसे में मनोज रामा, बाबूराम, शालू, मीना, मुन्नी, भुनना, प्रह्लाद, मुरली, सुघर और मनोज कुमार घायल हुए। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद आठ को छुट्टी दे दी गई और दो गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक की तलाश में जुट गई है।