जयपुर-अजमेर हाईवे पर सावरदा पुलिया के पास 7 अक्टूबर को एक बड़ा हादसा हुआ है। मौजमाबाद इलाके में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद पलट गया और उसमें अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद लगातार तेज धमाके हो रहे हैं और आसपास के वाहनों के लिए खतरा बढ़ गया है। आग और धमाकों के कारण धुआं दूर-दूर तक फैला हुआ है।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। दूदू, बगरू और किशनगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगी हैं। हाईवे पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और आसपास के लोगों व वाहनों को सुरक्षित करने में जुटे हुए हैं।
