रुद्रप्रयाग (Rudraprayag Accident News): उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह रुद्रप्रयाग जिले में सोनप्रयाग–मुनकटिया मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। यहां पहाड़ी से अचानक गिरे बोल्डरों की चपेट में एक बोलेरो गाड़ी आ गई। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक बोलेरो वाहन में 11 यात्री सवार थे, जो उत्तरकाशी से केदारनाथ यात्रा पर आए थे। सुबह लगभग 7:15 बजे जब गाड़ी सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रही थी, तभी मुनकटिया स्लाइडिंग जोन पर ऊपर से बड़े-बड़े बोल्डर टूटकर नीचे आ गिरे और बोलेरो सीधा उनकी चपेट में आ गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि ये लोग उत्तरकाशी से केदारनाथ यात्रा के लिए जा रहे थे। आज सुबह बोलेरो वाहन सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए निकला था, लेकिन मुनकटिया के पास वाहन के ऊपर बड़े-बड़े बोल्डर गिर गए, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि वाहन में 11 लोग सवार होने बताए जा रहे हैं, जिनमें दो की मौके पर ही मौत, दो गंभीर घायल हुए है व एक को हल्की चोटें आई हैं।
वाहन में सवार सभी लोग उत्तरकाशी जनपद के रहने वाले है। स्थानीय लोगों और SDRF टीम ने तुरंत राहत-बचाव अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घायल यात्रियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
नवीन सिंह रावत (35 वर्ष) पुत्र जयेंद्र सिंह, निवासी सियालब थाना बड़कोट, उत्तरकाशी
ममता (29 वर्ष) पत्नी चैन सिंह पवार, निवासी सियालब थाना बड़कोट, उत्तरकाशी
प्रतिभा (25 वर्ष) पुत्री गिरवर सिंह, निवासी सियालब थाना बड़कोट, उत्तरकाशी
नवीन सिंह और ममता को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान
रीता (उम्र 30 वर्ष) पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब थाना बड़कोट उत्तरकाशी
चंद्र सिंह (उम्र 50 वर्ष) पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी
