मेसी की एक झलक को लेकर टूटी उम्मीदें, नाराज फैंस ने स्टेडियम में फेंकी बोतले, मची भगदड़

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज 13 से 15 दिसंबर तक भारत के दौरे पर है। 13 दिसंबर की रात कोलकाता पहुंचे और आज…

1200 675 25594539 thumbnail 16x9 sss

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज 13 से 15 दिसंबर तक भारत के दौरे पर है। 13 दिसंबर की रात कोलकाता पहुंचे और आज ही सुबह 10:30 बजे विवेकानंद युवा भारती साल्ट लेक स्टेडियम में उनका एक कार्यक्रम आयोजित होना था। जब वह कार्यक्रम के लिए स्टेडियम के लिए पहुंचे तो भारी संख्या में उनके फैंस पहुंचे हुए थे। इस भरे स्टेडियम में मेसी ने फैंस का अभिवादन स्वीकार करने के लिए ग्राउंड का चक्कर भी लगाया, इस दौरान राज्य के मंत्री और अन्य बड़े लोग उनके साथ साथ चल रहे थे जिससे फैंस उन्हें ठीक से देख नहीं पाए।

इसके बाद जैसे ही मेसी मैदान से बाहर जाने लगे तो फैंस नाराज हो गए और फैंस इवेंट मैनजर पर भड़कने लगे और स्टेडियम में बोतल फेंक दी। जिससे स्टेडियम अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रिपोर्ट्स की माने तो काफी ज्यादा फैंस मेसी को स्टेडियम में देख नहीं पाए जिसकी वजह से नाराज फैंस ने पोस्टर होर्डिंग तोड़ दिए, बोतलें फेंक कर हंगामा काटने लगे, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई। जिस पर बाद स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया और मेसी व अन्य VVIPs को बमुश्किल को बाहर निकाला गया।

इस अफरा तफरी की वजह ये बताई जा रही है कि कई फैंस, जो अर्जेंटीना के इस आइकन को देखने की उम्मीद में कई घंटों इंतजार कर रहे थे, और वह मेसी को देख नहीं पाए तो वह निराश हो उठे जिसकी वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई। स्टेडियम के अंदर के अफरा तफरी के फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।।

फैंस ने इस बात पर नाराजगी जताई कि मेसी सिर्फ 10 मिनट के लिए स्टेडियम में आए और सभी मंत्री और नेताओं ने उन्हें घेरे रखा था। इसके अलावा मेसी ने एक भी किक या पेनल्टी नहीं मारी, और उनमें से कई लोग मेसी की एक झलक तक नहीं देख पाए। लोगों ने मेसी को देखने के लिए 4,500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक के टिकट खरीदे थे और मेसी को देख नहीं पाए जिससे वह नाराज हो उठे और स्टेडियम को नुकसान पहुंचाने लगे।

एक नाराज फैन अजय शाह ने PTI से बातचीत में बताया ‘यहां एक कोल्ड ड्रिंक के गिलास की कीमत 150-200 रुपये है, फिर भी हम मेसी की एक झलक भी नहीं देख पाए। लोगों ने उन्हें देखने के लिए एक महीने की सैलरी खर्च कर दी। मैंने टिकट के लिए 5,000 रुपये दिए और अपने बेटे के साथ मेसी को देखने आया था, नेताओं को देखने नहीं आया था, मेसी के साथ पुलिस और मिलिट्री के लोग सेल्फी ले रहे थे, और इन सबके लिए मैनेजमेंट जिम्मेदार है।’

आपको बता दें कि मेसी भारत के चार शहरों के दौरे पर हैं। वह 13 से 15 दिसंबर तक कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे। सॉल्ट लेक स्टेडियम का दौरा करने के बाद, वह हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के साथ एक फ्रेंडली मैच भी खेलेंगे।

Leave a Reply