उत्तराखंड के इस जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित, अर्ध वार्षिक परीक्षा भी स्थगित

उत्तराखंड में टिहरी जिले के भिलगना ब्लॉक के पट्टी ग्यारह गांव हिंदाव क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको…

Holiday declared in schools of this district of Uttarakhand, half yearly examination also postponed

उत्तराखंड में टिहरी जिले के भिलगना ब्लॉक के पट्टी ग्यारह गांव हिंदाव क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही विद्यालयों में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।

वहीं बता दें कि गुलदार ने हिंदाव पट्टी में कोट के महर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह कैंतुरा की बेटी साक्षी (13) को अपना निवाला बना लिया था। घटनास्थल से करीब 50-60 मीटर आगे झाडिय़ों में उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। इसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। वहीं गुलदार विगत तीन माह में तीन मासूम बच्चों को अपना शिकार बना चुका है।

उप शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह केंतुरा ने बताया की गुलदार प्रभावित प्राथमिक विद्यालय महर गांव, प्राथमिक विद्यालय भोड़गांव, प्राथमिक विद्यालय पूर्वांल गांव, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंथवाल गांव के स्कूलों में सोमवार से बुधवार तक तीन दिनों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। स्कूल खुलने के बाद परीक्षाएं कराई जाएंगी।

रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया कि गांव में किशोरी की मौत के बाद वहां मचान बनाकर शूटर तैनात किया गया है। गुलदार के शव के पास लौटने का इंतजार किया जा रहा है।