जनपद पौड़ी के विकासखंड यमकेश्वर में कावड़ यात्रा की वजह से जिला प्रशासन ने विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि आगामी 12 जुलाई से 13 जुलाई तक यहां अवकाश रहेगा।
डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने अवकाश का आदेश जारी किया है। बताया कि इस परिधि में आने वाले समस्त निजी विद्यालयों में भी आदेश प्रभावी रहेगा। इसको लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं।
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय पौड़ी में जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने कावड़ यात्रा क्षेत्र के विद्यालय व आंगनवाड़ी केदो में अवकाश की घोषणा की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकासखंड यमकेश्वर स्थित नीलकंठ महादेव में कावड़ यात्री बड़ी संख्या में जलाभिषेक करते हैं।
बीते वर्ष 70 लाख से अधिक यात्रियों ने सावन माह में भगवान नीलकंठ का जलाभिषेक किया। इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक इजाफा होने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है की कावड़ यात्रा व सुरक्षा को देखते हुए यात्रा आंगनबाड़ी केंद्र में 12 से 23 जुलाई तक छुट्टी रहेगी। यात्रा में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
पौड़ी: कांवड़ यात्रा को देखते हुए जनता इंटर कालेज नीलकंठ, राजकीय इंटर कालेज दिउली, गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला, मोहनचट्टी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीलकंठ, दिउली, गंगाभोगपुर मल्ला, लक्ष्मणझूला, घट्टूगाड़, रत्तापानी, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय घट्टूगाड़, आंगनबाड़ी केंद्र तोली, कोठार, पुंडरासू, जुड्डा, मराल, जौंक, किरमोला, गंगाभोगपुर-एक, गंगाभोगपुर-तीन में अवकाश रहेगा।
