चिदंबरम- रिकॉर्ड बनाने के लिए की गई जमाखोरी

नई दिल्ली: 21 जून को रिकॉर्ड 88 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस…

09d26fc752c28f0b2bc8fc200e209f6a

नई दिल्ली: 21 जून को रिकॉर्ड 88 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को दावा किया कि रविवार को टीकों को जमा किया गया और सोमवार को टीकाकरण का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया, लेकिन इसके अगले दिन फिर से पुरानी स्थिति रही।

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने केंद्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसको लेकर मोदी सरकार को औषधि के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिल सकता है। पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘रविवार को जमा करो, सोमवार को टीकाकरण करो और फिर मंगलवार को उसी स्थिति में लौट आओ। यही एक दिन में टीकाकरण का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के पीछे का राज है।’’

चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि इस कदम को गिनीज बुक में स्थान मिलेगा। कौन जानता है कि मोदी सरकार को औषधि का नोबेल पुरस्कार मिल जाए। ‘मोदी है तो मुमकिन है’ को अब ‘मोदी है तो मिरैकल है’ पढ़ा जाना चाहिए।’’

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत ने 21 जून को एक दिन में कोरोना वायरस के 88.09 लाख टीके लगाने की ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ हासिल की है और करीब 64 प्रतिशत खुराकें ग्रामीण इलाकों में दी गई हैं।